शनिवार को यातायात अपराध के विरुद्ध इंद्रामिल चौराहा, स्टेशन रोड पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात अपराध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल-151 वाहनों का चालन किया गया। जिसमे चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन तथा ईरिक्शा रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में यातायात अपराध के विरुद्ध चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत यातायात प्रभारी शशिकांत यादव द्वारा इंद्रामिल चौराहा, स्टेशन रोड पर वाहनों को चेकिंग किया गया। वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र एवं चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग व बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालाने के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई के क्रम में यातायात अपराध करने वाले कुल-151 वाहनों का चालान किया गया। वहीं सभी वाहनों के डिग्गी भी खोलवाकर चेक किये गए साथ ही सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील किया गया।