शिकोहाबाद। बजाज इले.लि. परिसर स्थित पर्यावरण मित्र संस्था ने अपने 19 वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ मंत्रोचारण के बीच पंचमहाभूतों के पूजन व पौधारोपण के साथ किया।
इसके बाद आये हुए सभी आगुन्तकों को बताया कि कैसे हम कचरे से कंचन अर्थात खाद तैयार कर सकते हैं। संस्था ने केचुआ खाद बनाने की विधि बताते हुए सभी को वन दर्शन भी कराया। कचरा प्रबंधन गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. रजनी यादव ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर रोटी बैंक के संस्थापक राजीव गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यावरण प्रेमी राजेश गुप्ता व रामप्रकाश गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में मुम्बई से भेजे अपने संदेश में पर्यावरण मित्र अध्यक्ष किरण बजाज ने कहा कि इस पूरे परिसर में हमने समय-समय पर सभी विद्यार्थियों को सुधिजनों को एवं समाजसेवी संगठनों को प्राकृतिक संवर्धन के कार्य करके दिखाए। आप लोग उन्हें अन्य जगह तक पहुचाएं। मैं चाहती हूं कि जिस प्रकार हम अपने घर के कार्य स्वयं करते हैं उसी प्रकार हम अपने कचरे प्रबंधन भी व्यक्तिगत तौर पर स्वयं करें।
कार्यक्रम में संतोष वशिष्ठ, डॉ. टीएनदव, उदयवीर शर्मा, दिनेश यादव, रमेशचन्द्र यादव, अलका अग्रवाल, सुमित कुमार, लता वशिष्ठ, पूजा उपाध्याय, शिवनाथ सिंह, अखिलेश कुमार, आशीष गुप्ता, हरीशंकर यादव, मधु शुक्ला, मीनू यादव, पारूल राना, शरद कृष्ण बरेजा, आरबी पाण्डेय, आभा सक्सैना ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन दीपक औहरी ने किया।
इस अवसर पर मयंक तिवारी, हरिओम शुक्ला, मोहित जादोंन, विवेक शुक्ला, राहुल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, राजीव प्रताप उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वह इस विचार गोष्ठी से निकले विचारों को स्वयं अपनाकर, अपने मुहल्ले, कॉलोनी एवं गांव तक लेकर जाएंगे व शिकोहाबाद तहसील को आदर्श स्वच्छ तहसील बनाएंगे।