वही एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार गर्भवती महिलाओं व नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर माह पोषाहार वितरण करा रही है । वहीं दूसरी तरफ जनपद फर्रुखाबाद के ऐसे कई गांव हैं जहां पर पोषाहार वितरण में घोटाला किया जा रहा है । राजेपुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया व मोकुलपुर में कई माह से नहीं वितरण हुआ पोषाहार गर्भवती महिलाओं व नन्हे मुन्ने बच्चों के पोषाहार में महिलाओं के द्वारा गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया गया की पोषाहार में जमकर कई माह से घोटाला किया जा रहा है । इस पर सरकार व उच्च अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रही है । बीते कई महा पूर्व पोषाहार टेंपो में लाद कर ले जाया जा रहा था । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो का संज्ञान लेते हुए टेंपो में लदे पोषाहार को फर्रुखाबाद में लिजीगंज रोड पर पकड़ा गया था । जिसमें सीडीपीओ संजय सचान ने पकड़े गए टेंपो चालक सहित दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पर पोषाहार में घोटाला करने के मामले में कार्रवाई की गई थी ।