शिक्षकों व अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में पड़ने पर बेहतर होगी शिक्षा

Share

ब्लॉक में आयोजित चिंतन शिविर का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के स्तर पर सुधार हुआ है। शिक्षकों व अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पड़ने पर शिक्षा और बेहतर होगी। अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने कहा कि लोग पुरानी परंपराओं को भूल रहे है। निरोगी रहने के लिए वनस्पतियों की औषधियों का उपयोग करे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार मिश्रा ने कहा की सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, उपायुक्त श्रम रोजगार रणजीत कुमार ने लोगों को आवास योजना, मनरेगा योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बीडीओ गगन दीप सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों से सहयोग की अपील की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने संस्थागत प्रसव पर जोर दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *