सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

Share

भदोही। मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने बैठक की समीक्षा करते हुए पोषण माह सितम्बर 2023 में आयोजित पोषण माह के तहत प्रभावी स्तनपान संपूरक आहार, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण भी, पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के अन्तर्गत पानी की बचत, कचरा प्रबंधन, स्वस्थ दिनचर्या, योगा आदि पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पोषण में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोषण माह मनाया जा रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्त भारत है। पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष के कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान करने वाली धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषक आहार में अब तक सुधार के लिए किए गए प्रयासों की सीडीओ ने समीक्षा की। उन्होंने पोषण ट्रैकर, खाद्यान्न वितरण, सहयोग एप, बाल पिटारा, ई-कवच पर सैम बच्चों के नामांकन आदि की प्रगति एवं बच्चों को लर्निंग किट के वितरण पर भी चर्चा की गई। निर्देशित किया कि सैम और मैम बच्चों के चिन्हांकन तथा ई  कवच पोर्टल पर फीडिंग के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *