जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत ग्रामों में ग्राम चौपाल का किया जायेगा आयोजन

Share

गाजीपुर – मा० मुख्यमंत्री उत्त्तर प्रदेश सरकार के पहल पर चकबन्दी आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेशानुसार जनपद में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन करते हुए ग्राम के कृषकों, किसान संघ के सदस्यों, चकबन्दी समिति के अध्यक्ष / ग्राम प्रधान सहित चकबन्दी समिति के सदस्यों को आमंत्रित कर ग्राम चकबन्दी योजना सम्बन्धी शिकायतों को सुना जायेगा यथा सम्भव स्थल पर ही समस्या के निस्तारण हेतु प्रयास किया जायेगा। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, गाजीपुर रमजान बख्श ने बताया कि जनपद में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत प्रचलित सभी ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 02 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम रायपुर बाघपुर में ग्राम चौपाल का प्रारम्भ किया जा रहा है साथ ही ग्राम बबुरा 10 अक्टूबर, बद्धोपुर 14 अक्टूबर, मुड़ियार 15 अक्टूबर, मौधियां 18 अक्टूबर, तराव (सैदपुर ) 21 अक्टूबर, सकरा 22 अक्टूबर, बघांव 24 अक्टूबर, दरवेपुर 25 अक्टूबर, तिलसड़ा 28 अक्टूबर व तराव (खानपुर) 29 अक्टूबर 2024 को ग्राम चौपाल का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में जनपद की चकबन्दी इकाई से सम्बन्धित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा ग्राम में प्रतिभाग किया जायेगा। सभी किसान ग्राम चौपाल में अपनी समस्या एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते है, जिससे उनके ग्रन्थ की चकबन्दी योजना समयबद्ध तरीके से पारदर्शितापूर्ण रूप से पूर्ण की जा सके तथा कृषकों को चकबन्दी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने अनुरोध किया है कि ग्राम के कृषकों, किसानों संघ के सदस्यों, चकबन्दी समिति के अध्यक्ष/ग्राम प्रधान सहित चकबन्दी समिति के सदस्य ग्राम चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव एवं ग्राम की समस्या से चकबन्दी विभाग की टीम को अवगत करा सकते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *