एडी स्वास्थ्य ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण मरीजों की भीड़ देख हुए गदगद

Share

शासन की मंशा की अनुरुप आजमगढ़ मण्डल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार डा0 बी चन्द्रा ने यहां मंगलवार की अपरांह में करीब दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक घंटे तक औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों की भारी भीड़ देखकर हुए बाग-बाग और प्रसन्नता ब्यक्त की कहा कि यह भीड़ सच्ची एवं कड़ी सेवा का परिणाम है जिसे नकारा नही जा सकता उन्होने कहा कि मैं अस्पताल के विकास कार्यो का निरीक्षण करने एवं अस्पताल की ब्यवस्था को परखने आया हूं मरीजों से बात चीत कर सरकारी सुविधा सुलभ होने के बारे में जानकारी प्राप्त किया सभी मरीजों ने सरकारी सुविधा मिलने को स्वीकारते हुए ब्यवस्था की सराहना की डा0 चन्द्रा ने सीएचसी सीयर के एक्स-रे कक्ष दवा वितरण कक्ष मरीज वार्डो में को दी गयी सुविधा महिला चिकित्सक डा0 पूजा सिंह के कक्ष पर महिलाओं की भारी भीड़ को देख सराहा तथा उनसे विभागीय चर्चा भी की उन्होने सुसज्जित आपरेशन थियेटर का विधिवत निरीक्षण कर साफ-सफाई की सराहना की महिला प्रसव कक्ष के पास महिला वार्डो में जाकर आपरेशन के बाद बेड पर लेटी हुई प्रसुति महिला रोगियों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संतोष ब्यक्त किया अस्पताल में मरीजों के हित में जरुरी आवश्यकताओं पर अधीक्षक से अनौपचारिक चर्चा की इस मौके पर निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डा.आनन्द कुमार एसीएमओ डा.बीरेन्द्र कुमार संग सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा.राकेश कुमार सिंह तथा संबंधित कर्मी मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *