चित्र परिचय: रैली को हरी झंडी दिखाते एसडीएम
नानपारा/बहराइच l सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत नानपारा में गुरुवार को एसडीएम की अगुवाई में एक जागरूकता रैली तहसील मुख्यालय से निकली गई जो सहादत इंटर कॉलेज ग्राउंड पर समाप्त हुई समापन पर सीडीओ राम्या आर् अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
मालूम हो गुरुवार को तहसील नानपारा मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें श्री शंकर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे इस जागरूकता रैली में एसडीएम अश्वनी पांडे, तहसीलदार अजय यादव, नायब तहसीलदार हर्षित पांडे, शैलेश अवस्थी, सुरेंद्र वर्मा ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रंग बहादुर सिंह ,खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार के अलावा प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव, हनुमान सिंह, बालमुकुंद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे । रैली के दौरान लोग मतदान करने की अपील की पट्टीका हाथों में लिए और मतदान संबंधी नारे लगा रहे थे । रैली जब सआदत इंटर कॉलेज पहुंची वहां पर जिले की मुख्य विकास अधिकारी रमिया आर ने पहुंचकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।