B L R D पब्लिक स्कूल उसरी रसूलाबाद में निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

Share

मसरूर अहमद
 कानपुर देहात के ब्लाक रसूलाबाद के ग्राम उसरी में दिनांक   04/ 02/2024 दिन रविवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन B L R D पब्लिक स्कूल उसरी के प्रबंधक उदयप्रताप सिंह गौर उर्फ टुन्नू सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने जवाहरलाल  रोहतगी नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर द्वारा कैम्प कराया  कैम्प में 105 मरीज का फ्री रजिस्ट्रेशन किया फ्री दवा भीं कैम्प अर्गनाइजर समाजसेवी       B L R D  के प्रबन्धक उदयप्रताप सिंह गौर उर्फ (टुन्नू सिंह)ने बाटी जिसमे 30 मोतियाबिंद मरीजों को निजी वाहनों द्वारा कानपुर भेजा गया जिनका ऑपरेशन दवा लेंस चश्मा सब फ्री होगा समाजसेवी B L R D पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उदयप्रताप सिंह गौर उर्फ (टुन्नू सिंह) ने निशुल्क  नेत्र शिविर लगवा कर समाज में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है नेत्र शिविर में मौजूद रहे जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के डॉ विकास अवस्थी, डॉ सौरभ सिंह परिहार ,डॉक्टर मारूफ खान व उनकी  टीम मोजूद रही इस मौके पर मौजूद रहे समाजसेवी व B L R D पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक उदयप्रताप सिंह गौर उर्फ टुन्नु सिंह रजनीकांत (प्रधानाचार्य ) पवन कुमार ,संजय सिंह, गुलशन सिंह, सागर सिंह, जितेंद्र सिंह ,पिंटू सिंह ,सुधीर सिंह ,रजोल सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *