सिरौली में गंगा किनारे देखा गया मगरमच्छ, लोगों में दहशत

Share

सिरौली। सिरौली अंजनी मार्ग पर श्मशान भूमि के समीप गंगा किनारे मंगलवार को मगरमच्छ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मंगलवार को सिरौली नगर के किसान गंगा के किनारे होते हुए अपने खेत पर जा रहे थे इसी दौरान उन्हें गंगा के किनारे एक मगरमच्छ लेटा हुआ दिखाई दिया जिसको देख कर सबके होश उड़ गए और लोग इधर-उधर भागने लगे।किसी स्थानीय ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है। आपको बताते चलें कि पहले भी कई बार उसी स्थान पर मगरमच्छ को देखा गया है लेकिन मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। मंगलवार की सुबह मगरमच्छ देखे जाने के बाद किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। किसानों में एक दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है। किसानों की मांग है कि इस विशालकाय मगरमच्छ को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा जाना चाहिए।नगर सिरौली के रहने वाले नदीम एवं बबलू,मोहम्मद फरमान ने गंगा नदी के किनारे मगरमच्छ को बेहद करीब से देखा उनका कहना है कि यह मगरमच्छ मंगलवार की सुबह गंगा किनारे आकर लेट गया और लोगों द्वारा उसे मगरमच्छ को कंकर मार गया तब बह पानी में चला गया। वही आपको बता दें की गंगा के किनारे पालेज की खेती किसानों द्वारा की जाती है। इस खेती में खरबूज,तरबूज,लौकी,तुरई, खीरा, ककड़ी करते हैं गंगा के किनारे मगरमच्छ देखे जाने के बाद अब किसानों को मगरमच्छ का खतरा सता रहा है।
इस संबंध में रेंजर शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सिरौली श्मशान भूमि के समीप मगरमच्छ को देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी मगरमच्छ को पकड़ा जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *