चैत्र रामनवमी पर सजाए गए मठ-मन्दिर उमड़ी भीड़ जय श्री राम का हुआ उद्घोष

Share

भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की स्तुति कर मनाया गया राम जन्मोत्सव
जरवल के अग्रवाल कैंपस मे बने प्राचीन राम जानकी मन्दिर न तो रामायण पाठ हुआ न बजा घंटा चंद लोगो ने मनाया जन्मोत्सव

जरवल/बहराइच।
भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की स्तुति के साथ राम जन्मोत्सव जहां चारो तरफ मठ मंदिरों में लोगो मे खुशी का माहौल था वही दूसरी ओर जरवल के अग्रवाल कैंपस के प्राचीन राम जानकी मन्दिर मे न तो किसी ने रामायण का पाठ हो सका न ही घंटा बज सका इस बस दो तीन औरतो ने भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया l इस सम्बंध मे दैनिक भास्कर ने उस मन्दिर के पुजारी अनन्त राम अग्रवाल से मन्दिर मे सन्नाटा को लेकर जब पूंछा तो उन्होंने बताया कि लोग दूसरे मन्दिर मे गए होंगे l इस लिए यहां लोग नही आए रामायण पाठ न किए जाने पर बताया की कोई पढ़ने वाला नही क्या करू। वही दूसरी ओर उसी मन्दिर के समीप कृष्णा नगर वार्ड के लालन टोला मे बने नारायण दास मन्दिर मे रामायण पाठ के साथ रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी धूमधाम से किया गया। साथ ही जरवल के बाबा खाकी दास मन्दिर संगत मन्दिर मे भी बड़े ही धूमधाम से रामायण पाठ के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे पुरुषो की अपेक्षा महिलाओ की संख्या अधिक रही। भगवान राम के जन्मोत्सव को लेकर करनई के नारायणदास मंदिर मे हवन पूजन के साथ रामायण पाठ फिर दोपहर 12 बजे भगवान राम का जन्मोत्सव व मेला मनाया गया।साथ ही वैरीमहेशपुर मे भी चैत्र रामनवमी धूम धाम से मनाई गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *