पंकज मिश्रा
महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा माफी से पुरनपुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर पुलिया का निर्माण वर्ष 2005-06 में कार्य दायी संस्था द्वारा कराया गया था। पिछले वर्ष आई बाढ़ में पुलिया छतिग्रस्त हो गई थी। जिससे लगभग दस हजार आबादी को पूरनपुर अपने गांव पहुंचने के लिए हरैया बाजार से लगभग 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ग्राम प्रधान अक्षय वर्मा केशव राम प्रताप बहादुर मनोज कुमार जान मोहम्मद आदि ने विभागीय अधिकारी से पुलिया निर्माण कराया जाने की मांग की है।