मिहींपुरवा/बहराइच l
सशस्त्र सीमा बल 59 वी वाहिनी नानपारा द्वारा सीमा चौकी बलईगांव के रामसागर इण्टर कालेज सर्राकला के प्रांगण में सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूलों में खेल सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कैलाश चन्द रमोला कमान्डेंट 59 वी वाहिनी एवं विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु सिंह प्रधान सर्राकला ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व है। भारत सरकार के खेलो इण्डिया अभियान के तहत खेल को बढ़ावा है तथा युवाओं को खेल के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को बेहतर करना है। सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशक्त सीमा बल क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गावों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। सीमावर्ती क्षेत्र के 14 स्कूलों में के लगभग 4500 विद्यार्थी एवं ग्रामीण युवा लाभान्वित होगें। इसके साथ ही मानव, चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा कुलदीप सिंह शेखावत, डा विकास कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद सहित सीमावर्ती गांव सर्राकला, कसौंजी,पडरिया,पुरैना रघुनाथ, मटेहीकलां के के संभ्रांत नागरिक, युवा, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।