लोकतंत्र में होता है हर एक वोट जरूरी

Share

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. के निर्देश पर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड भदोही के बढ़ौना गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान विकास खंड भदोही के ग्राम पंचायत बढौना में बेसिक विद्यालय के बच्चों, ग्रामीण कमेटी के सदस्यों व ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूट प्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *