मोहम्मद हनीफ
पीलीभीत/ पूरनपुर ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विषय की प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सिमरिया तालुके महाराजपुर के छात्र सचिन कुमार ब्लॉक में प्राप्त किया दूसरा स्थान जिसमें स्थानीय लोग चाँद मियां प्रधान अध्यापक की सभी लोग प्रसंसा कर रहे है और कहा इतना ही नही ग्रामीणों ने बताया है कि जब से ये मास्टर स्कूल में आये है तब से बच्चों के अंदर पढ़ने का जज्बा देखने को मिला है जब मास्टर स्कूल में आते हैं जितनी देर रहते हैं बच्चों पर ही ध्यान रहता है और सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही एक कला पाई गई है कि बच्चे सब कंप्लीट होते हुए नज़र आरहे है ये ग्रामीणों ने बताया है यहाँ तक के स्कूल में साफ सफ़ाई जैसी भी व्यवस्था को खुद अपने आप देखभाल करते हैं कहीं पर भी गंदगी नहीं होने देते है फौरन सफाई कर्मचारी को बोलकर तत्काल सफाई करबाते है इसलिए गाँव तो गाँव और बाहर के लोग भी प्रसंसा करते हैं