धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारम्भ

Share

डीईओ ने कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण कर कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अलीगढ़ 16 अप्रैल 2024 (सू0वि0): 15-अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 05 विधान सभाओं- खैर, अतरौली, बरौली, कोल व शहर में 26 अप्रैल को मतदान होना है। धनीपुर मण्डी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी 25 अप्रैल की प्रातः से होगी। मतदान के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम और वीवीपैट की कमिशनिंग का काम प्रारम्भ हो गया है। ईवीएम कमिशनिंग के लिए तकनीकी सहयोग हेतु ईसीआईएल के अभियंताओं की टीम भी आयोग के द्वारा तैनात की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने मंगलवार को धनीपुर मण्डी पहुॅचकर ईवीएम कमिशनिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की कमिशनिंग का कार्य अभ्यर्थियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कमिशनिंग का कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईवीएम-वीवीपैट को कमिशनिंग के बाद 25 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की मतदान सामग्री के साथ रवानगी की जाएगी।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, संबंधित उप जिलाधिकारी एवं एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *