उर्स के मद्देनजर सभासद ने मजार परिषर के आस-पास कराया साफ-सफाई

Share

भदोही। नगर के आलमपुर स्थित प्रसिद्ध सूफी हजरत आलम शहीद बाबा का सालाना उर्स बड़े ही अक़ीदतो एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उर्स के मौके पर जनपद ही नही दूरदराज से जायरीन (श्रद्धालु) अपनी आस्था लिए हुए आते है ऐसे में वहां साफ-सफाई चुने का छिड़काव सहित प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए चेयरमैन नरगिस अतहर के निर्देशन में सभासद सेराज अंसारी द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। चेयरमैन नरगिस अतहर ने एक टीम गठित कर वार्ड के सभासद नाजिश सेराज अंसारी, सभासद अबरार अहमद व सभासद सुफियान अंसारी को हजरत आलम शहीद बाबा के उर्स के मौके पर साफ-सफाई व चुने का छिड़काव तथा प्रकाश व्यवस्था कराने की जिमेदारी दी ताकि उर्स में आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो सके। वहीं सभासदों की गठित टीम आलमपुर स्थित मजार के पास पहुंची जहां पर जायरीनों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर पालिका परिषद भदोही के कर्मचारियों को मजार परिषर के आस-पास साफ-सफाई व अन्य कार्य कराने में जुट गए। वहीं सभासदों ने उर्स कमेटी के लोगो से मिलकर व्यवस्था देखी और सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया। सभासदों द्वारा आलमपुर के गली-गली रास्तो का भ्रमण कर जायजा लिया। चेयरमैन नरगिस अतहर के निर्देशन में मजार परिषर स्थित सभी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त कर ली गई। सभासदों ने कहा मजार के आस-पास वाले गलियों में प्रकाश व्यवस्था व सड़को के चेम्बर आदि ठीक करा ली गई। वहीं उर्स के मौके पर आने वाले सभी जायरीनों सहित उर्स कमेटी के लोगो को चेयरमैन नरगिस अतहर ने मुबारकबाद दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *