गैंगस्टर अभियुक्तों के वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

Share

भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध के रीढ पर प्रहार की नीति के तहत- संगठित व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को स्थानीय थाना की पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के गैंगस्टर अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित क्रय किए गए दो वाहनों को जब्त कर लिया। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए की है।
कोईरौना थाना में एटीएम फ्रॉड गिरोह के अभियुक्त किशन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी कपूरीपट्टी कोतवाली भदोही के विरुद्ध धारा-3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी कियाकलाप (निवारण) अधिनियम में मुकदमा दर्ज था। अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से स्कॉर्ट ट्रैक्टर वर्तमान कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए व गैंगस्टर मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी कोछिया थाना सुरियावां द्वारा अपराध के अर्जित धन से मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स वर्तमान कीमत 25 हजार रुपए क्रय की गई थी। दोनों वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए की है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय किए गए दोनों वाहनों को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा अंतर्गत धारा-14(1) उ.प्र.गिरोहबंद एवं समाज विरोधी कियाकलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया। आदेश के क्रम में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर व वाराणसी में गैंगस्टर सहित डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी व आयुध अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *