भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Share

टी0 बी 0लाल
बलरामपुर/संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित भारत नेपाल मैत्री महोत्सव का आयोजन जनपद बलरामपुर में दिनांक 18 फरवरी  से 19 फरवरी  तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन बहुत ही शानदार ढंग से किया गया। कार्यक्रम में झांसी से आए कलाकारों वंदना कुशवाहा और कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। बलरामपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के कलाकारों द्वारा  विजयी भव गाने पर शानदार प्रस्तुत दी गई व पड़ोसी देश नेपाल के कलाकार द्वारा मयूरी नृत्य व शानदार गायन प्रस्तुत किया। लखनऊ से आए मैजिशियन आफताब  ने पूरे कार्यक्रम में लोगों को  कुर्सी से चिपकने को मजबूर कर दिया। हमारे बीच में  बनारस से आये कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी दर्शक भी नृत्य करने को मजबूर हो गए ।अंत में लोकगीत और कथक कार्यक्रम और ब्रज की होली के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम समापन के अवसर पर  मुख्य अतिथि  एल.पी. उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी SSB बलरामपुर एवं विशिष्ट अतिथि  प्राचार्य महारानी लाल कुवरि महाविद्यालय डॉक्टर जे पी पांडे , ओम प्रकाश उप जिलाधिकारी न्यायिक बलरामपुर,  एवं  आर. पी. सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 9वीं वाहिनी SSB बलरामपुर तथा सहायक निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश डॉ राजेश अहिरवार ने सभी अतिथियों का अभिनंदन  कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहां की हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और इस प्रकार के अयोजन भारत नेपाल मैत्री संबंध और सांस्कृतिक विरासत निश्चित हीऔर अधिक समृद्ध करेंगे।
  कार्यक्रम समापन के अवसर पर भारी संख्या मैं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सीमा सुरक्षा बल के जवानों उनके परिवार जन एवं जनपद के लोकजनो की भारी उपस्थिति रहीं ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *