भदोही। थाना औराई व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले 3 शातिर गांजा तस्करों को गिरफतार कर लिया। 12 पहिया ट्रक व बोलेरो सहित 19 बोरियों में रखा गया कुल-4 कुंतल एक किलो 145 ग्राम नाजायज गांजा को भी पुलिस ने बरामद किया। बरामद गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की अनुमानित कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस लाइन ज्ञानपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी ने इसका खुलासा किया।
इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि
मुखबिरों के सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान माधोसिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 3 शातिर गांजा तस्करों उपेंद्र साहू पुत्र बंबाधार साहू निवासी कांटा मिला थाना हिंडोला जिला ढेंकना उड़ीसा, सुजीत दास पुत्र धनेश्वर दास निवासी दुबे थाना जारपोड़ा जिला अंगुल उड़ीसा व जवाहरलाल मौर्य पुत्र घनश्याम निवासी कागपुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से 12 पहिया ट्रक व बोलेरो वाहन में 19 बोरियों कुल-4 कुंतल एक किलो 145 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपए है। बरामद गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल अनुमानित एक करोड़ 10 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर
सभी को जेल भेज दिया गया। व्यापक मात्रा में गांजा तस्करी में संलिप्त गैंग लीडर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। गैंग का लीडर ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना है। हम लोग उड़ीसा के जंगलों से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर ट्रक से चोरी छिपे गैंग लीडर द्वारा बताए गए स्थानों प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में महंगे दाम पर बिक्री करते हैं। बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानंद पांडेय, निरीक्षक अपराध संजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक शमशाद खां, हेड कांस्टेबल मेराज खां, बनारसी यादव, कांस्टेबल कमलेश कुमार, कैलाश, राजेंद्र, काली प्रसाद, अनूप कुमार व सदाशिव मिश्र तथा हेड कांस्टेबल इमरान खां, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, इंदु प्रकाश गौतम, अजय यादव, नागेंद्र यादव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, कांस्टेबल मन्नू सिंह, दीपक यादव, सुनील पाल, सुनील कन्नौजिया व गोपाल खरवार स्वाट टीम शामिल रहें।