धूमधाम से हुआ माता का विशाल भंडारा

Share

 अलीगढ   कस्बा छर्रा नगर स्थित प्राचीन श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के दिन माता रानी का विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। जिसमें जय मां महाकाली सेवा मंडल के संस्थापक नवनीत माहेश्वरी एवम सभी सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम माता की आरती के पश्चात कन्याओं को भोजन कराया गया।, और उसके बाद माता रूपी कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उनको प्रसाद एवं उपहार स्वरूप दक्षिणी भेंट की गई। नवनीत माहेश्वरी ने कहा कि माता रानी समस्त जग का कल्याण करें एवं सभी जनमानस पर अपनी कृपा एवं आशीर्वाद बनाए रखें। इस मौके पर गौरव माहेश्वरी अनुज पलतानी दीपक राठी अनुभव माहेश्वरी वैभव बिरला गोलू महेश्वरी मनोज महेश्वरी आमोद महेश्वरी राजेश बाबा अजीत महाजन अनुज लाहोटी विकास भारद्वाज अमित पलतानी आशीष गुप्ता निकू शर्मा प्रवेश शर्मा महिला मण्डल की अध्यक्षा भारती माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, अंजू माहेश्वरी,अंजली माहेश्वरी, शिवानी माहेश्वरी, दीप्ती माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *