जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर की बैठक संपन्न

Share

गाजीपुर। जनपद के समस्त शिक्षक संगठनों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर की बैठक कार्यालय महुआबाग, गाजीपुर में आयोजित की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराये गये टैबेलेट के माध्यम से प्ररेणा पोर्टल पर विद्यालयी अभिलेखों के आनलाइन/डिजिटलीकरण किये जाने हेतु प्रेरणा रजिस्टर/माड्यूल के संबंध में मोबाइल पर डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, साथ ही प्रेरणा एप के विभिन्न उपागों के अनुप्रयोग से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रेरणा एप माड्यूल में कुल 12 तरह के पंजिकाए आनलाइन उपलब्ध कराये गयी है जिनके द्वारा विद्यालयी कार्यो का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन हो जायेगा जिससे विद्यालयी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुगमता एवं दक्षता पूर्वक हो सकेेगा। इनमें मुख्य पंजिकाएं यथा उपस्थिति पंजिका, एम0डी0एम0 पंजिका, स्टाक पंजिका, पुस्तकालय पंजिका, बैठक पंजिका पुस्तकालय पंजिका, बैठक पंजिका इत्यादि है। बैठक के अन्त में विद्यालयी अभिलेखों से सम्बन्धित खण्डों पर आनलाइन कार्य पूर्ण करने की सहमति शिक्षक संगठनों द्वारा दी गयी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *