फखरपुर /कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत सरजू नदी में एक युवक का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के सर पर व शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है। पास ही में खड़ी मोटरसाइकिल लगी ठेलियां गाड़ी मिली है। मौके पर पहुंचे सीओ रुपेन्द्र गौड़ एवं प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में आसपास के ग्रामीणों से जानकारी जुटाने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक नत्थू उम्र 35 वर्ष निवासी अतर सईयां चौकी चचरी थाना कर्नलगंज जिला गोंडा का शव सुबह कैसरगंज के गंण्डारा चौकी के अंतर्गत पैना घाट के सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ है। शव का सिर कुचला हुआ तथा शरीर पर भी गंभीर चोटों के निशान है। मृतक के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस को प्रथम दृष्टया मार्ग दुघर्टना का केस लग रहा है। कैसरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के पुत्र के तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की आगे की जांच करेगी।