ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति की तरफ से गोविंद नगर निवासी सजदा बेगम को कराया गया रक्तदान।
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है वक्त का हर समय और वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। जाना चाहते हो अगर किसी के दिल में तो एक ही रास्ता है वह है रक्तदान करके। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है इसी क्रम में आज जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से सराहनीय कार्य किया गया। जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती मरीज सजदा बेगम जिनका हीमोग्लोबिन 2.3 ग्राम था और प्लेटलेट्स भी काफी कम थी डॉक्टर ने उन्हें बी पॉजिटिव ताजे ब्लड चढ़ने के लिये कहा। मरीज के परिवारजनों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन किसी का भी ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला जिससे वह काफी परेशान हो रहे थे मरीज के परिजनों ने जब जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर के अध्यक्ष दीपक राठौर को फोन किया और कहा कि हमारे मरीज को बी पॉजिटिव ताजे ब्लड की आवश्यकता है हमने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन हमारा ब्लड ग्रुप हमारे मरीज के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला हमने काफी प्रयास किया लेकिन हमें कहीं से बी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाई। समिति के अध्यक्ष ने बी पॉजिटिव ब्लड के लिए समिति के सदस्य से संपर्क किया तो समिति के सदस्य में नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज देवराज मौर्या से संपर्क किया की एक महिला मरीज को ब्लड की आवश्यकता है तो चौकी इंचार्ज ने तुरंत समिति के सदस्य के साथ ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त महिला मरीज के लिये अपना बी पोजिटिव रक्तदान किया और कहा है हम कितना भी पुण्य का कार्य कर ले लेकिन रक्तदान से बढ़कर इस संसार का और कोई पुण्य का कार्य नहीं है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिसकी वजह से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं रक्तदान करके। रक्तदान करते समय चौकी इंचार्ज ने कहा कि हम हर व्यक्ति की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, जितेंद्र राठौर पार्षद, चन्दन सिंह अहिरवार, एंकर रियाज मंसूरी, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, राहुल साहू खिरिया पत्रकार, रामकुमार पत्रकार आदि मौजूद रहे।