अजीत विक्रम
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर के बैनर तले ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त रखे जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण हेतु विशाल मोटरसाइकिल रैली जिला अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली विकास भवन गेट से प्रारंभ होकर सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क पहुंची और सफाई कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग एवं निदेशक पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सभी मांगे जायज हैं जिसे सरकार द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। प्रमुख मांगों के संबंध में जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त रखा जाना चाहिए क्योंकि अधिकतर सफाई कर्मी अनपढ़ व साक्षर हैं और उनके पास स्मार्टफोन नहीं है न ही स्मार्टफोन चलाने का ज्ञान है। जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने आगे कहा कि सफाई कर्मचारियों से उनके मूल कार्य के साथ-साथ भिन्न-भिन्न तरह के कार्य अलग-अलग जगह पर लिए जाते हैं जैसे चुनाव के दौरान मत पेटिकाओं, ईवीएम मशीनों को ट्रैकों पर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य, भिन्न-भिन्न तरह के सर्वे कार्य, बीएलओ कार्य, जनपद स्तर प्रदेश स्तर के कार्यालयों में लिपिकीय कार्य, गोवंश (सांड) पकड़ने का कार्य, खाना बनाने का कार्य, अर्दली का कार्य, माली कार्य, हाईवे सड़कों की सफाई, हवाई अड्डे की सफाई, कपड़ा प्रेस करना, बाल बनाना इत्यादि जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन उपस्थित देने में अत्यधिक कठिनाई होगी । जिला महामंत्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति के 14 पूर्ण होने के बावजूद भी विभागिय सेवा नियमावली नही बनाई गई है। अतिशीघ्र सेवा नियमावली जानी चाहिए। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा कि सफाई कर्मचारी को प्रमोशन का लाभ दिया जाना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि हम लोगों की सभी मांगे जायज हैं इसे पूरा किया जाना चाहिए। जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल किया जाना चाहिए। जिला संप्रेक्षक मुकेश कुमार रावत ने कहा कि यदि हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रांतीय संघ के आह्वान पर प्रदेश मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रैली में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रोशन लाल, महामंत्री अजय कुशवाहा, प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद, जिला लेखाकार मुकेश कुमार रावत, ब्लॉक अध्यक्ष शंकर वर्मा राम, सिहासन राम, चंद्रिका राम, राजकुमार भारती, राजनाथ राम, महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोषी राय, मंत्री जानकी कनौजिया, उपाध्यक्ष सीमा भारती, कुसुम चौबे, जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत, कार्यकारिणी सदस्य महेश भारती, तहसील अध्यक्ष सुग्रीव राम बागी, फगुनी राम, नरसिंह प्रसाद, कृष्ण मुरारी, जितेंद्र गोंड, रामप्रवेश गौतम, रामप्यारे चौरसिया, दिलीप श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, गजेंद्र राम बिंद, अवधेश राम, राकेश मौर्या, सुनील पटेल, जयप्रकाश भारती, अच्छेलाल, अनिल यादव, पूर्व जिला मंत्री पंकज यादव, ललन राम, राजेंद्र, रामनगीना सिंह यादव, विनोद राम, राजेश यादव, तुलसी राम, पंचमी राम, दीपक, अनिता, बेबी सिंह, शांति देवी, आरती देवी, लीलावती, प्रमिला, चिंता, माधुरी, गायत्री, आलोक राव, अनिल सिंह यादव, सूबेदार, उषा देवी, श्यामा गिरी, देवेंद्र नाथ राम बब्बन राम, कुसुम देवी, सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने सभी सफाई कर्मचारी साथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।