गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के मूडरभा निवासी कुछ श्रद्धालु सोमवार की सुबह पिकअप से नैमिषारण्य (सीतापुर) दर्शन करने जा रहे थे, माल थाना अंतर्गत गहटारोड लखनऊ में दर्शनार्थियों से भरे पिकअप के सामने छुट्टा पशु के आ जाने से पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कि रामधारी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में सवार अन्य लोग घायल हो गये थे,उपचार के बाद सभी लोग सकुशल घर आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही सपा नेता संतोष यादव पहुंचकर
मरदह ब्लॉक प्रभारी राम प्रकाश यादव के साथ उनकी बहन के ससुर मृतक रामधारी यादव 60 वर्ष का केजीएमयू लखनऊ में पोस्टमार्टम करवाया, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी, सपा नेता व समाजसेवी संतोष यादव ने तत्परता दिखाते हुए शव को एम्बुलेंस द्वारा घर भेजवाया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव ने बताया कि सपा नेता संतोष यादव का गाजीपुर गृह जनपद होने से हर किसी के दुःख सुख में सक्रिय और मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है, हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर नरवर पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उनकी मदद की थी जिसकी चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हुई। इस नेक पहल के लिए एवं दुख की घड़ी में मदद करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव ने आभार जताया।