एक पेड़ मां के नाम अभियान में रोपित किए गए पौधे 

Share

पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं महाअभियान 2024 के तहत कलेक्ट्रेट परिसर सहित लगाए गए 1000 से अधिक पौधें भदोही। प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान एवं वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के सफल क्रियान्वयन के क्रम में बुधवार को सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम विशाल सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, न्यायिक शिवनारायण सिंह, समस्त एसडीएम व तहसीलदार आदि द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य के नेतृत्व में 1000 से अधिक वृक्षारोपण कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।इस दौरान सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद ने प्रधानमंत्री के अपील ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ मुहिम को सफल बनाने के लिए अपनी मां की स्मृति में ऑवला का वृक्षारोपण करते हुए जनपदवासियों से भी वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के द्वारा हम अपने पुरखों, पूर्वजों, माता की स्मृति व यादगार को एक पेड़ लगाकर जीवंत कर सकते है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जीवन का एक ही सहारा है वृक्ष हम सबको सबसे प्यारा है। दूषित नही करना है जल वरना, बर्बाद हो जाएगा कल। उन्होंने कहा कि मानव सहित सभी प्राणियों को जिन्दा रहने के लिए जल व आक्सीजन की जरूरत होती है, जिसकी पूर्ति पेड़ पौधे ही करते है। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाते हुए उनकी देखभाल करके उनको सहेजना है। डीएम विशाल सिंह ने भी अपनी माता की स्मृति में एक पेड़ लगाते हुए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया कि धरती हम सबकी माता है। धरती की हरितिमा को बढ़ाने के लिए पेड़ पौधों को लगाना नितांत आवश्यक है। पर्यावरण की भरपाई हम किसी भी कीमत पर नही कर सकते है। इसलिए हम सभी को वृक्षारोपण करते हुए हम सभी को पर्यावरण को बचाना भी है। इस मौके पर एसडीएम भानसिंह, अरूण गिरि, बरखा सिंह, डिप्टी कलेक्टर विकास यादव, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, नवनियुक्ति 77 लेखपाल, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी व आममानस ने भी वृक्षारोपण किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *