यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

Share

 महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने व यातायात व्यवस्था को बनाये रखने तथा जनपदवासियों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा निरन्तर सघन चेकिंग/जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम जनपद के विभिन्न स्थलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा यातायात नियमों के प्रति अनदेखी किये जाने के दृष्टिगत उनको यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से ऐसे स्कूली छात्र जो बिना हेलमेट पहने हुए तथा तीन सवारी के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते पाये गये ऐसे छात्रों की जीवनरक्षा को ध्यान में रखकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित छात्रों को यातायात नियमों के साथ छेडछाड़ न किये जाने व यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गयी साथ ही कुछ छात्रों के परिजनों को मौके पर बुलाकर भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी गयी है।  प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि शहर में गतिमान यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गयी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *