लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सीधागरघाट भट्ठा के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित पिकअप में बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर तीन सवार घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दौडाकर चालक समेत वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाई। वहीं घायलों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया और दो का इलाज चल रहा जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के इंदौर गांव निवासी सुरेश राम 60 वर्ष अपने पुत्र रुदल कुमार उम्र 20 वर्ष और सरिता 30 वर्ष के साथ सोमवार देर शाम खजूहां गांव रिश्तेदारी में मौत की घटना की सूचना पाकर जा रहे थे। जैसे ही सिधागर घाट भट्ठा के पास पहुंचे रसड़ा के तरफ से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित हो गई ।जिसमें बाइक की टक्कर हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक सवार को बचाने में पिकअप अनियंत्रित हो गई इसी दौरान बाइक सवार का टक्कर हो गया। जिस पर सवार 3 लोग घायल हो गए घटना की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित दौडाकर पिकअप को चालक समेत कब्जे में लेने के साथ क्षतिग्रस्त बाइक को भी थाने लाई। वहीं घायलों को कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जहां रुदल कुमार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र पर सुरेश राम और सरिता का इलाज चल रहा है। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि वाहन कब्जे में है।पीड़ित परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।