ट्रांसजेण्डर व थारू जनजाति के बालिका समूह की मटका दौड़ होगी मुख्य आकर्षण
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत अन्तर्गत 19 अप्रैल 2024 को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ‘‘मतदाता जागृति महोत्सव’’ मनाया जायेगा। मतदान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर महोत्सव में ट्रांसजेण्डर समूह तथा थारू जनजाति की बालिकाओं के समूह द्वारा मटका दौड़ मुख्य आकर्षण रहेगा। मटका दौड़ लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि पात्र चाहे जितना ही विशाल क्यों न हो अथक परिश्रम व लगन से बूंद-बूंद एकत्र कर उसे भरा जा सकता है। यही बात जिले के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए काफी है कि लोकतन्त्र के महापर्व में सभी मतदाता सजग होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहराइच को मतदान प्रतिशत में चैम्पियन बनाने का संकल्प लें।
मतदाता जागृति महोत्सव के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की बात की जाय तो इन्दिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 07ः00 बजे से पूर्वान्ह 10ः00 बजे तक जिला स्तरीय पुरूष/महिला वर्ग के लिए 100, 200 व 400 मीटर दौड़, शॉटपुट, जैवलिन व डिस्कस थ्रो तथा पूर्वान्ह 10ः00 बजे से क्रिकेट एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अलावा जिले के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यनरत थारू जनजाति छात्राओं व बालिका समूह द्वारा अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता तथा थारू परिधान में मतदाता जागरूकता पर आधारित नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। महोत्सव के अन्त में अपरान्ह 04ः00 बजे ट्रांसजेन्डर समूह एवं थारू जनजाति की बालिकाओं की मटका दौड़ आयोजित होगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्वीप के तहत प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले समूह को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।