क्राइम ब्रांच ने किया उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नाबालिक लड़की को किडनैप करके उसके साथ गलत व्यवहार करने के मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान शिव शंकर उर्फ सुरेश के रूप में हुई है, यह मूलतः आनंद पर्वत इलाके का रहने वाला है। इसे द्वारका जिला के उत्तम नगर इलाके से इंटर स्टेट सेल की टीम ने पकड़ा है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि यह वारदात के बाद लगातार अपना ठिकाना बदलकर छुप रहा था। इस पर आरोप है, कि इसने अपने ही एक रिलेशन की नाबालिक लड़की के साथ वारदात को अंजाम दिया था। इसके खिलाफ आनंद पर्वत थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था और तब से यह फरार चल रहा था। एसीपी रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन कुमार, सत्येंद्र मोहन की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके बारे में पता लगाया। फिर इसे उत्तम नगर से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि इसकी 2009 में शादी हुई थी, लेकिन उसके बाद पत्नी से डिस्प्यूट हो गया। इसके खिलाफ इसकी पत्नी ने ही फिर निहाल विहार थाना में मामला भी दर्ज किया था।