अजीत विक्रम
गाजीपुर। 14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र केअधिकारी /कर्मचारियों द्वारा केंद्र कार्यालय में शपथ लिया गया ।इस अवसर पर कपिल देव उपनिदेशक ने युवाओं से अपील किया कि युवा आज के दिन शत प्रतिशत मतदान की शपथ लें ,साथ में यह भी शपथ लें कि वह स्वयं तो मतदान करेंगे ही अपने आस पड़ोस, गांव में भी सभी से मतदान करने में सहयोग कराएंगे।इस वर्ष का राष्ट्रीय थीम “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” है ।उन्होंने बताया कि विभिन्न युवा मंडलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत प्रभात फेरी, शपथ, गोष्ठी आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।पीजी कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक सूबेदार स्नेही एवं उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता पर अनेक जागरूकता गीत प्रस्तुत किये। गए इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, सुरेंद्र राम मोहन, राजीव आदि उपस्थित रहे।