विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने क़ी बैठक

Share

बहराइच। तहसील मोतीपुर अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड बलहा के खंड बगहा के अंतर्गत ग्राम सभा सर्रा मुंदरी में बैठक की गई तथा ग्राम सभा में ग्राम समिति की रचना की गई जिसमें ग्राम अध्यक्ष श्री राम मनोहर, कार्य अध्यक्ष श्री शालिकराम ,मंत्री राकेश ,सहमंत्री धर्मराज ,बजरंग दल संयोजक विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,अनिल कुमार, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख प्रिंस बनाए गए l बैठक में विभाग उपाध्यक्ष बलहा पालक  संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज आगे बढ़ सकता है। संदीप  ने गांव के सबसे बुजुर्ग महिला व पुरुष के पांव छूकर आशीर्वाद लिया तथा नौजवानों को माता पिता के सामने  शिक्षा एव बड़ों को सम्मान देने के लिए शपथ दिलवाया।  2 अक्टूबर को बजरंगदल शौर्ययात्रा में सभी सनातनी विचारधारा परिवार के साथियों से बहराईच चलने के लिए निवेदन किया l बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष बलहा मदन सोनी, मंत्री राजेंद्र कुमार ,खंड अध्यक्ष ब्रिजेश निषाद ,अध्यापक राजन सिंह, दिलीप रावत, मयंकर यादव, बुद्ध सागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *