सोनभद्र। भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त अभियान के अंतर्गत आमजन मानस द्वारा इलाजरत क्षय रोगियों को गोंद लेकर उन्हें पौष्टीक आहार देकर तथा उनका समय समय पर उन्हें प्रेरित कर क्षय मुक्त कराने में अविस्मरणीय योगदान दिया जा रहा है। जनपद में लगभग 158 से अधिक निक्षय मित्र सक्रिय है। जिनका पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर किया गया है तथा उन्हें एक यूनिक पंजीकरण संख्या प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में बुधवार को टीबी यूनिट म्योरपुर के अंतर्गत डीएमसी धन्वंतरि हॉस्पिटल बीजपुर में एन.टी.पी.सी. के प्रशासनिक अधिकारियो हेड ऑफ़ प्रोजेक्ट श्री पंकज मैदी दत्ता, डॉ तमन्य मिश्रा, डॉ गीता श्रीघोष, डॉ पवन तिर्की एवं देवाशीष नाथ, जिला पी पी एम सतीश चंद सोनकर और यस टी यस बंशराज सिंह, अर्जुन प्रसाद टी. बी. एच. वी. द्वारा कुल 25 मरीजों को पोषण पोटली का बितरण किया गया जिसमे सभी मरीजों को पोटली प्रदान किया गया.उक्त कार्यक्रम में टी. बी. के मरीजों को डॉ तमन्य मिश्रा ने बताया कि, 6 महीने तक दवा खानी है और आप लोगों को 6 महीने तक पोषण आहार दिया जायेगा और बीच बीच में आपकी जांच होती रहेगी और आप लोगों के द्वारा दुसरो को टी. बी. न हो इसके लिए आप लोगों को मास्क लगाकर रहना होगा। अपने परिवार को इस बीमारी से भी बचाना होगा और समाज को भी इस बीमारी सुरछित रखना होगा, तभी टी. बी. हारेगा देश जीतेगा।