गढ़मुक्तेश्वर गढ़ गंगा कार्तिक मेले में खाद्य सुरक्षा क्षेत्रीय अधिकारी सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स’ से गढ गंगा कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मिलावट की जांच करने कार्यक्रम चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गढ़ गंगा मेले में आए श्रद्धालु की सुरक्षा के लिए क्षेत्र दूध व दूध से बने पदार्थ, आटा, दाल, चावल, तेल, घी, मसाले, ठंडे पेय पदार्थ तथा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की जांच कर 15 नमूने संग्रहित किए। और कहां मेले में नकली फूड नकली ड्रिंकिंग वॉटर नकली तेल से बने सामान को नहीं बिकने दिया जाएगा !