टी 0 बी 0 लाल
बलरामपुर/ जिला जिला संयुक्त चिकित्सालय में कोविड महामारी के प्रबंधन हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशीलता के संबंध में मार्क ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पाया गया की ऑक्सीजन प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि ऑक्सीजन एक आवश्यक औषधि है जिसकी निर्बाध आपूर्ति की आवश्यकता अनेक परिस्थितियों में एक मूलभूत जीवन रक्षक औषधि के रूप में होती है। इसलिए इसलिए भारत सरकार से समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की क्रियाशीलता का आकलन पी एस ए मॉनिटरिंग के माध्यम से किया जाता है। जनपद में दो ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है और दोनों ही ऑक्सीजन प्लांट जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर परिसर में स्थापित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव, एस एम ओ डॉ0 सिंथु आदि उपस्थित रहे।