बड़वानी। काले जादू के नाम पर एक महिला पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। धार जिले के बड़वानिया की रहने वाली संगीता पति कपिल 30 वर्ष लगातार सिर में दर्द के चलते परेशान थी। कई बार इलाज करवाया, मगर आराम नहीं लगा। लगातार तकलीफ बढ़ रही थी, जिससे सिर दर्द से परेशान महिला ने इलाज के लिए काला जादू का सहारा लिया। सिर दर्द का इलाज कराने महिला बड़वानिया गांव के ही रहने वाले अनिल नामक व्यक्ति के पास पहुंची, जिसने महिला की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि उसके शरीर में डायन है। डायन को मारने के लिए उसके शरीर पर तलवार से वार करना होगा, लेकिन तलवार उसे नहीं लगेगी, बल्कि उसके शरीर के अंदर मौजूद डायन को लगेगी। महिला द्वारा उस ढोंगी बाबा की बात को मान लिया गया और ढोंगी बाबा ने महिला की पीठ पर एक बार नहीं, तलवार से कई बार वार किए। इसके बाद महिला को चोटें आई और हालत खराब होने पर महिला को बड़वानी के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर एमएलसी बनवाने के बाद महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। महिला के परिजनों का कहना है कि उक्त मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को भी शिकायत की है। इस घटना को देखकर कहा जा सकता है कि ग्रामीण अंचल में आज भी अंधविश्वास कितना हावी है और ढोंगी बाबा किस तरह लोगों के उपचार के नाम पर शोषण कर रहे हैं। डही पुलिस ने आरोपी तांत्रिक अनिल उसके भाई जितेंद्र और एक साथी के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की है। वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है