बड़वानी।जिले के ठीकरी थाना अंतर्गत जवाहर रोड पर देर रात पति पत्नी का हुआ जम कर विवाद पति ने ग़ुस्से में पत्नी का दबाया गला गला दबाने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई।आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार लड़का और लड़की का प्रेम विवाह आज से 4-5 वर्षो पूर्व हुआ था।अचानक किसी बात पर देर रात विवाद हुआ और पति धर्मेंद्र ने पत्नी काजल को मौत के घाट उतार दिया ओर आरोपी थाने पर जाकर बैठ गया ठीकरी थाने पहुँचे लड़की के परिजनों ने थाने पर आरोपी को बाहर भेजो मौत के बदले मौत कर काफी चिल्ला चोट हुई पुलीस ने मामले को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को समजाइश देकर शांत किया। वही इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ठीकरी विक्रम बामनिया का कहना है कि मृतिका काजल पति धर्मेंद्र निवासी जवाहर रोड की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर हमने मर्ग कायम कर मर्ग जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी