भदोही। ग्राम बरखंडी पिपरीस निवासी फूलचंद पुत्र झेंगुरी बिन्द द्वारा शुक्रवार को कोतवाली भदोही में सूचना दिया कि मेरी पुत्री उम्र करीब 20 वर्ष जो 14 नवम्बर की रात्रि में घर से कहीं चली गई है। इस सूचना पर भदोही पुलिस द्वारा तत्समय ही गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की सकुशल बरामदगी के प्रयास के क्रम में रविवार को गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेश यादव,उ0नि0 सैयद मुस्लिम अली व म0आ0 नेहा रही।