भदोही। शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग की शारीरिक शिक्षा परिषद की तरफ से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बीए प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु कराया गया जिसका शीर्षक था “शारीरिक शिक्षा विषय को बढ़ावा देने में किन-किन देशों का योगदान रहा। निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि रवि कुमार पटेल पुत्र श्यामलाल पटेल ने प्रथम स्थान, शिक्षा मिश्र पुत्री संजय मिश्र ने द्वितीय स्थान और अनीशा पुत्री शिवप्रसाद पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो शाहिद परवेज ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में आज क्रय समिति की भी बैठक संपन्न हुई।