रायबरेली। किशोरी को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गाँव के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी, मंगलवार की सुबह चड़रई चौराहे के पास से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले में आरोपी शिवा पुत्र मनभावन निवासी दिलमनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।