पूर्व मारपीट में घायल बुर्जुग की उपचार के दौरान मौत

Share

 रायबरेली। पांच दिन पूर्व मारपीट में घायल हुए अधेड़ की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मामला तहसील क्षेत्र व सलोन कोतवाली के अंतर्गत मतरमपुर गाँव का है, जहां गाँव निवासी पंचू सरोज गुरुवार को नल का सामान लेने प्रतापगढ़ जनपद के लवाना भवानीगंज बाजार गया हुआ था, जहां से वापस लौटते समय गाँव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण रास्ते में उसे रोककर जमकर पिटाई कर दी थी, जिसमें पंचू गंभीर रूप से घायल हो गया था,परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से उसे रोहनियां सीएचसी ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया था, मामले में घायल की पत्नी श्रीमती देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चन्द्रपाल, रबी, धर्मपाल, किशुनपाल के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया था, मंगलवार की सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान पंचू सरोज की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिजनों को जैसे ही मौत की सूचना मिली तो परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया, सूचना पर सीओ अमित कुमार सिंह व कोतवाल नारायण कुशवाहा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *