स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकाली गई जन जागरूकता रैली

Share

भदोही। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चयनित ग्राम राघोपुर में मंगलवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवक ने हाथों में बैनर और नारे लगाते हुए तथा जनसंपर्क स्थापित कर लोगों को जागृत किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया और गांव के रास्ते और गलियों को चमकाया। ग्रामीणों को सफाई के बारे में जागरूक और प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रुस्तम अली ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गांव राघोपुर में विशेष स्वच्छता सफाई गतिविधि के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाएगें। प्राचार्य प्रो.शाहिद परवेज ने बताया कि अपने पर्यावरण को साफ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। जल, मृदा, वायु को प्रदूषित करने वाले कारकों में बढ़ोतरी के लिए हमारी दिनचर्या और उपभोक्तावादी संस्कृति जिम्मेदार है। संसाधनों का उपयोग विवेक पूर्ण करना चाहिए। जिससे कि अपशिष्ट पदार्थ कम से काम बन सके। उन्होंने कहा कि अधिकतर संसाधन सीमित है और हमारी आवश्यकता और लालच दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अति आवश्यक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *