राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर में सम्पन्न छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम

Share

बहराइच l नानपारा रोड स्थित राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर में समस्त नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिये आयोजित छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम
2023-24 का शुभारम्भ किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। मोहम्मदपुर संस्था में मैकेनिकल आटोमोबाईल, केमिकल इंजी. एवं केमिकल इंजी. (पेट्रो) डिप्लोमा कोर्सेज संचालित हैं।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने सभी छात्र/छात्राओं को संस्था में प्रवेश लेने पर शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करते हुए संस्था के समस्त फैकल्टी मेम्बर्स के साथ नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का परिचय कराया एवं संस्था के विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि डॉ. आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र/छात्राओं को विद्यार्थी के नैतिक मूल्यों एवं कर्तव्यों के साथ साथ टेक्नोलाजी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए  समस्त नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अमित रंजन एवं श्रीमती निशा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शैक्षणिक स्टाफ प्रदीप कुमार सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, शरद कुमार, डॉ. नुसरत परवीन, डॉ. राम सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अरूण कुमार पाल, सिद्वार्थ कुमार, अभिषेक गुप्ता, तारिक सुहेल खान, अफरोज अली एंव समस्त शिक्षणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *