जदयू नेता पर बलिया में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Share

जनपद बलिया में बलिया और सलेमपुर लोकसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे जदयू के दिग्गज नेता अवलेश सिंह के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज होने से उनकी अब जनपद में जमकर किरकिरी हो रही हैं जनता दल (यूनाइटेड) के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह पर बलिया जनपद के फेफना थाना में धोखाधड़ी का संगीन आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले में जदयू नेता अवलेश सिंह और उनकी पत्नी एवं दो पुत्र भी आरोपी अभियुक्त है। पुलिस ने बलिया न्यायालय पर यह कार्रवाई किया है पूरा मामला धोखा से ठेकेदारी का फर्म चलाने का बताया जा रहा है पूर्ण फर्म के पार्टनर और जदयू नेता के बड़े भाई शिवानंद सिंह के शिकायत पर पूरी कार्रवाई हुई है जिससे जदयू नेता अवलेश सिंह की जनपद में जमकर किरकिरी हो रही है फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा निवासी व जदयू नेता अवलेश सिंह के बड़े भाई शिवानंद सिंह ने ही बलिया कोर्ट में वाद दाखिल किया था। बताया कि ठेकेदारी के लिए मेसर्स अवलेश कुमार सिंह के नाम से पंजीकरण कराया। पार्टनर के रूप में दो भाइयों अवलेश सिंह व अरविंद सिंह का 30-30 प्रतिशत तथा मेरा हिस्सा 40 प्रतिशत था स्लीपिंग पार्टनर के रूप में मां दया देवी को भी शामिल किया गया था अब आरोप लगाया है कि अवलेश ने फर्म पंजीकरण के दो वर्ष बाद ही बिना साझेदारों की सहमति व अनुमति के वर्ष 2007 में एक अलग फर्म बना लिया इसमें उन्होंने अपने दो पुत्रों शशांक शेखर सिंह व अनुराग सिंह को जोड़ लिया शिवानंद ने कहा है कि अवलेश के द्वारा पार्टनरशिप के शर्तों का उल्लंघन करते हुए सही तथ्यों को छिपाकर धोखा व बेइमानी से चार लोगों का नाम बढ़ाया गया है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *