हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरुरानी ने विकास खंड संडीला, हरियावां, हरपालपुर के बीडीओ के ट्रांसफर कर दिया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर राजीव गुप्ता को हरपालपुर विकास खंड का बीडीओ बनाया गया है इससे पहले वह संडीला में तैनात थे।
इसी प्रकार सीडीओ ने विकास खंड हरियावां में तैनात धर्मेश चंद्र पांडे को संडीला विकास खंड में तैनाती दी है। साथ ही उन्हें कछौना विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय निधि राठौर को हरियावां विकास खंड के बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सीडीओ ने दिया है।
इसके साथ ही प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर प्रेरणा गौतम का प्रशिक्षण पूर्ण होने के कारण उनसे हरपालपुर विकास खंड के बीडीओ का प्रभार वापस ले लिया गया है