सण्डीला में 3 से 9 अक्टूबर तक के लिए संकल्प सप्ताह कार्यक्रम प्रस्तावित

Share

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डों के इण्डीकेटर में उन्नयन में किये जा रहे प्रयासों में एक सुनिश्चित दिशा देने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा दिनांक 03 से 09 अक्टूबर तक आकांक्षात्मक विकास खण्ड सण्डीला में एक संकल्प सप्ताह कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है जिसका शुभारंभ मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे भारत मण्डपम प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जायेगा ।
उन्होने बताया कि टू-वे लिंक के माध्यम से विकास भवन, हरदोई एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से विकास खण्ड सण्डीला व विकास खण्ड सण्डीला के अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में उपर्युक्त कार्यक्रम से जुड़ेगें। वर्चुअल माध्यम से वर्चुअल माध्यम से उक्त कार्यक्रम में विकास भवन सभागार हरदोई में जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित न्यूनतम 100 प्रतिभागी, सण्डीला विकास खण्ड सभागार में जनप्रतिधि एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी सहित न्यूनतम 100 प्रतिभागी तथा विकास खण्ड की न्यूनतक 10 ग्राम पंचायतों (मवई मुसलमनान, मलईया, मीतो, पहरहावां, साख, सनई, सोम, जामों, मण्डौली) में प्रत्येक स्थान में न्यूनतम 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास भवन में वेबकास्टिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक ग्रा०वि०अ०, हरदोई नोडल अधिकारी होंगे, तथा विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वेबकास्टिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सण्डीला नोडल अधिकारी होंगे। विकास खण्ड में सम्पूर्ण कार्यक्रम निर्धारित स्था

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *