हापुड़ पिलखुवा पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने जानकारी देते हुए बताया 02.10.2023 को एक व्यक्ति ने थाना पिलखुवा पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी दिनांक 01.10.2023 से गुम है जिसकी काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल सका। उक्त सूचना के सम्बन्ध में तत्काल थाना पिलखुवा पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। प्रकरण की जांच / टीम का गठन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री सुमन कुमार सिंह लाखन सिहं जितिन शर्मा विष्णुचन्द छानबीन से अभियुक्त मामचन्द द्वारा महिला की हत्या करना प्रकाश में आया तथा गुमशुदगी को तरमीम कर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 501/23 धारा 302/120बी भादवि पंजीकृत किया गया। प्रकाश में आये अभियुक्त मामचन्द को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशानदेही पर मृतका का शव गन्ने के खेत से बरामद किया, आलाकत्ल दुपट्टा व मृतका का मोबाइल फोन व सामान बरामद हुआ मामचन्द पुत्र बनी सिंह निवासी लखपत सिंह की मढैया थाना पिलखुवा जनपद हापुड | 1. आलाकत्ल दुपट्टा मृतका का समान ( एक मोबाइल फोन, 550 रुपये नकदी, एक दराती, कपड़े व चप्पल बरामद किए गए हत्या की टीम प्रभारी निरीक्षक श्री सुमन कुमार सिंह लाखन सिहं जितिन शर्मा विष्णुचन्द