मवाना। कृषक इण्टर कालिज मवाना प्रांगण में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वावधान एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में डिहाइड्रेशन व खून की कमी के चलते 2 से 3 कैडेट्स को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया था जिसके चलते कैम्प में फूड प्वाइजनिंग की अफवाह फैल गई। जिसका देर रात डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल शरद पाठक ने सीएचसी पहुंच कर कैडेटों का हाल जानते हुए फूड प्वाइजनिंग की संभावना से इन्कार किया था। इसी दौरान उपजिलाधिकारी मवाना अखिलेश कुमार यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार ने भी देर रात फोन कर कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल व कृषक इण्टर कालिज मवाना के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर कैडेटों का हाल जाना इस दौरान फूड प्वाइजनिंग की बात बेबुनियाद पाई गई। इसी क्रम में आज दोपहर जिलाधिकारी मेरठ के आदेश पर फूड सेफ्टी टीम ने फूड इंस्पेक्टर परमवीर सिंह के नेतृत्व में कैम्प में बने खाने व प्रयोग किये जाने वाले मसालों के सैम्पल एकत्रित किये। इस दौरान सब कुछ व्यवस्थित पाया गया।