राजस्व विभाग,पुलिस व सशस्त्र सीमा बल ने हटवाया अतिक्रमण

Share

रुपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र  नानपारा के राजस्व विभाग, स्थानीय पुलिस व 42वी वाहिनी एसएसबी के संयुक्त अभियान में इंडो नेपाल बार्डर पर सोमवार की दोपहर 2 बजे अतिक्रमित सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश द्विवेदी ने बताया कि रुपईडीहा नगर पंचायत के अंतर्गत पचपकरी गांव में बुलडोजर का प्रयोग कर अतिक्रमण हटाया गया। इसी प्रकार रंजीतबोझा व माधवपुर निदौना गांव में भी अतिक्रमण हटाया गया। आदर्श थाना रुपईडीहा के शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक और 42वी  वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि टीम में नायब तहसीलदार नानपारा, रुपईडीहा थाने से एसआई अश्विनी कुमार पांडेय सदलबल मौजूद रहे। ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटा दिया गया। 42वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। यह कार्यवाही सप्ताह में प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को जारी रखी जायेगी। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा न करने के लिए समझाया भी गया। यह भी कहा गया कि इस प्रकार के अवैध कब्जा करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *